पूर्व कांग्रेस नेता व कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि, “बिहार में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और तेजस्वी यादव के हाथो खुद को गिरवी रख दिया है.”
उन्होंने यह भी दावा किया है कि, मुझे नहीं लगता है की बिहार की जनता इस बेमेल गठबंधन को सपोर्ट करेगी. आपको बता दें कि साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगी.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि, “उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से तंग आ चुके हैं, राहुल गांधी का जो इंडिया गठबंधन है उससे मुक्त होना चाहते हैं. कौन सा पंछी कब उड़ेगा, ये नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हालत ऐसे हैं कि उद्धव ठाकरे उड़ना चाहते हैं. दोनों दलों के बीच वैचारिक मतभेद इतने गहरे हैं कि यह गठबंधन टूटना तय है.” आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चाओं में रहते हैं. इंडिया गठबंधन के लिए किए गए दावे ने उन्हें एक बार फिर चर्चाओं में ला दिया है.
“राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के दिल कभी नहीं मिले”कल्कि धाम पीठाधीश्वर ने यह भी कहा कि, “राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के दिल कभी नहीं मिले. शिवसेना और ठाकरे परिवार की राजनीति हमेशा कांग्रेस के विरोध में रही है. दोनों दल भले ही साथ आए हों, लेकिन उनके दिल नहीं मिले.” आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “शरद पवार ने इस गठबंधन को जोड़ने के लिए एक सेतु का काम किया था, मगर अब वह सेतु भी कमजोर पड़ रहा है. ठाकरे का यह रुख गठबंधन में बढ़ती अंदरूनी कलह को दर्शाता है.”
“उद्धव ठाकरे का बयान राहुल गांधी पर निशाना”आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उद्धव ठाकरे के हाल ही में दिये गए बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि, “उद्धव ठाकरे ने परोक्ष रूप से राहुल गांधी और कांग्रेस को इंडी गठबंधन की हार का जिम्मेदार ठहराया है. उद्धव ठाकरे का बयान साफ तौर पर राहुल गांधी पर निशाना है. वे कांग्रेस की रणनीति और नेतृत्व से असंतुष्ट हैं.
आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान बोले- ‘कांग्रेस ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के हाथों खुद को रखा गिरवी’
1