इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पाकिस्तान की पहले बैटिंग; प्लेइंग इलेवन उड़ा देगी होश

by Carbonmedia
()

आज से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में दिखेंगे. एक बार फिर फैंस अपने चहेते क्रिकेटरों को मैदान पर चौके और छक्के लगाते देख सकेंगे. दरअसल, आज से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की शुरुआत हो रही है. रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की इस लीग का पहला मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. 
बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस की टीम आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. हैरानी की बात यह है कि दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, उन्हें सुपर सब की लिस्ट में शामिल किया गया है. 
बता दें कि आईपीएल के तर्ज पर इस लीग में भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल किया जाएगा. सुपर सब खिलाड़ियों की लिस्ट से कोई एक खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैच का हिस्सा बनेगा.
इंग्लैंड चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन- जेम्स विंस, सर एलेस्टेयर कुक, इयान बेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), क्रिस ट्रेमलेट, दिमित्री मस्कारेन्हास, फिल मस्टर्ड (विकेट कीपर), टिम एम्ब्रोस, लियाम प्लंकेट, रयान साइडबॉटम, स्टुअर्ट मीकर
इंग्लैंड चैंपियंस के सुपर सब- मोईन अली, रवि बोपारा, समित पटेल, अजमल शहजाद और उस्मान अफजाल.
पाकिस्तान चैंपियंस की प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस
पाकिस्तान चैंपियंस के सुपर सब- शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, सोहैब मकसूद, फवाद आलम और सरफराज अहमद
कैसे पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस का यह मैच देखें लाइव
इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप लाइव देख सकते हैं. मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में भी प्रसारित होगा. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment