इंश्योरेंस से घाटे की भरपाई करेंगे ‘सिकंदर’ के मेकर्स, सलमान की फिल्म हुई थी फ्लॉप

by Carbonmedia
()

 
Sikandar Insurance Claim: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर काफी बज था और लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देते ही पायरेसी का शिकार हो गई थी. इसके चलते इसकी कमाई पर काफी  असर पड़ा और ये मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुई. वहीं अब मेकर्स इंश्योरेंस क्लेम कर फिल्म से हुए घाटे की भरपाई करने की सोच रहे हैं.
सिकंदर से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम करेंगे मेकर्सदरअसल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के कुछ ही घंटो बाद पायरेटेड साइट्स पर लीक हो गई था. फिल्म पायरेसी प्लेटफॉर्म जैसे तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और कई टेलीग्राम साइट्स पर इसकी ऑफिशियल रिलीज से पहले ही अवैध डाउनलोड और स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो गई थी. सूत्र ने कहा, “यह कोई मामूली लीक नहीं थी. इसका फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर काफी असर पड़ा था और फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं अब मेकर्स फिल्म से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 91 करोड़ का इंश्योरेंस क्लेम करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बता दें कि सिकंदर, एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर है, जिसने बहुत उम्मीदों के साथ शुरुआत की और पहले दिन 27.5 करोड़ रुपये की कमाई भी की थी. शानदार ओपनिंग वीकेंड के बावजूद, फिल्म वीकडेज में कमाई के मामले में फुस्स साबित हुई. इस फिल्म का भारत लाइफ टाइम कलेक्शन 103.45 करोड़ रहा था.
साजिद नाडियाडवाला ने क्लेम को लेकर कोई बयान नहीं किया है जारीवहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक और सूत्र ने बताया है,”अभी तक कोई ऑफिशियल इंश्योरेंस क्लेम नहीं किया गया है. चर्चाएं जारी हैं, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगा कि  एनजीईपीएल ने आधिकारिक तौर पर 91 करोड़ रुपये का दावा करने के लिए कदम उठाया है. इस स्तर पर, ये इंटरनल असेसमेंट हैं, कानूनी फाइलिंग नहीं.” हालांकि अगर NGEPL ये इंश्योरेंस क्लेम करता है तो यह भारतीय फिल्म इतिहास में पायरेसी से संबंधित सबसे बड़े बीमा दावों में से एक बन सकता है, हालांकि साजिद नाडियाडवाला और NGEPL ने अभी तक बीमा दावे या पायरेसी ऑडिट के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
 
ये भी पढ़ें:-संजय कपूर का पार्थिव शरीर कहां है? 6 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, फैमिली चुप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment