इंस्टाग्राम का बड़ा एलान! अब फटाफट बढ़ जाएगी रीच, डाल सकेंगे अनलिमिटेड स्टोरी, जानिए पूरी जानकारी

by Carbonmedia
()

Instagram Story: अगर आप इंस्टाग्राम पर दिनभर में कई स्टोरी पोस्ट करते हैं और सोचते हैं कि इससे आपकी रीच कम हो जाती है तो आपके लिए खुशखबरी है. इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर यह साफ किया है कि उसने उस बग को ठीक कर दिया है जिसकी वजह से ज्यादा स्टोरी डालने वाले यूजर्स की पहुंच घट रही थी.
बग की वजह से घट रही थी रीच
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने एक वीडियो के जरिए बताया कि यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे थे कि एक दिन में ज्यादा स्टोरी डालने पर उनकी रीच घट जाती है. उन्होंने कहा कि यह कोई जानबूझकर किया गया कदम नहीं था बल्कि एक तकनीकी गड़बड़ी थी. अब इसे ठीक कर दिया गया है और जितनी चाहें उतनी स्टोरी डालने पर आपकी रीच सीमित नहीं होगी.
हर स्टोरी देखने की गारंटी नहीं
मोसेरी ने यह भी स्पष्ट किया कि बग हटाने का मतलब यह नहीं है कि आपके सभी फॉलोअर्स हर स्टोरी देखेंगे. अगर कोई यूजर बहुत ज्यादा स्टोरी डालता है तो कई बार फॉलोअर्स थककर उन्हें स्किप भी कर सकते हैं. यानी यह आपके कंटेंट और फॉलोअर्स की रुचि पर भी निर्भर करेगा.
छह महीने से परेशान थे यूजर्स
थ्रेड्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि यह बग करीब छह महीने से क्रिएटर्स को परेशान कर रहा था. इसका मतलब है कि इस दौरान करोड़ों यूजर्स की स्टोरीज की रीच अनजाने में ही कम हो रही थी जिससे व्यू काउंट पर भी बड़ा असर पड़ा. खासतौर पर उन क्रिएटर्स को नुकसान हुआ जो ब्रांड डील्स और प्रमोशन के जरिए कमाई करते हैं.
इंस्टाग्राम पर कमाई का तरीका
गौरतलब है कि इंस्टाग्राम सीधे तौर पर व्यूज के पैसे नहीं देता. बल्कि क्रिएटर्स को स्पॉन्सरशिप, ब्रांड कोलैबोरेशन, प्रोडक्ट प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीकों से आय होती है. ऐसे में स्टोरी की रीच घटने का मतलब उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ना था.
लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग
पिछले कुछ महीनों में इंस्टाग्राम कई नए फीचर्स पेश कर चुका है. हाल ही में कंपनी ने करीब एक दशक बाद iPad के लिए ऐप लॉन्च किया है और यूट्यूब जैसी पिक्चर-इन-पिक्चर मोड पर भी काम कर रही है जिससे रील्स को फ्लोटिंग विंडो में देखा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
फेस्टिव सेल में सस्ते के चक्कर में मत फंसना! एक गलती और जेब हो जाएगी खाली

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment