इग्नू .दिसंबर में होने वाली टर्म एंड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | जालंधर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से दिसंबर 2025 के लिए आयोजित की जाने वाले टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इग्नू की ओर से इसके लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि यह परीक्षा संभावित शैड्यूल है। इसके लिए जल्द ही पोर्टल भी ओपन किया जाएगा। इसके लिए जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू होकर आठ जनवरी 2026 तक चलेंगी। डेटशीट वेबसाइट ignou.ac.in पर उपलब्ध है। जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी। सुबह का सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम का सत्र दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। पाठ्यक्रमों के प्रश्नपत्र एमसीक्यू/ओएमआर आधारित होंगे। वहीं सीआरडी, पीजीडीआरडी और एमएआरडी में टीईई जून 2024 के बाद उपस्थित होने वाले शिक्षार्थियों को बंगाली भाषा में भी अपनी स्क्रिप्ट लिखने की अनुमति दी जाएगी। दोनों परीक्षाएं अलग-अलग प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के साथ 3 घंटे की अवधि में एक साथ आयोजित की जाएंगी। दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा 1:30 घंटे की होगी। इसके साथ ही कहा गया है कि इग्नू की ओर से परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से कुछ दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के बाद अभ्यर्थी यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment