इन 3 कारणों से भारत का एशिया कप चैंपियन बनना तय! रोहित-विराट के बिना टीम इंडिया ऐसे जीतेगी खिताब

by Carbonmedia
()

एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसका पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ मैच से करेगी. भारतीय टीम को पाकिस्तान, ओमान और UAE के साथ ग्रुप A में रखा गया है. इस बार 8 टीमों के होने से कम्पटीशन का लेवल बढ़ जाएगा, लेकिन यहां उन 3 कारणों को जानिए, जिनसे भारत का एशिया कप जीतना लगभग तय लग रहा है.
1. पिछले एक साल में कोई टी20 सीरीज नहीं हारा भारत
2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनने के बाद गौतम गंभीर हेड कोच बने. गंभीर ने एक युवा टी20 टीम तैयार की, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते आए हैं. वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम लगातार 5 टी20 सीरीज जीत चुकी है. 2024 के जिम्बाब्वे टूर से लेकर अब तक भारत सिर्फ तीन टी20 मैच हारा है. यही लय टीम इंडिया को चैंपियन बनने में मददगार रह सकती है.
2. वर्ल्ड नंबर-1 टीम और डिफेंडिंग चैंपियन
टी20 रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन भारत के पास है. पिछले साल ही वर्ल्ड कप जीतकर आ रही है और भारत एशिया कप का गत चैंपियन है. टीम के पास वरुण चक्रवर्ती हैं, जो टी20 में एशिया कप नंबर-1 गेंदबाज हैं. वहीं बैटिंग में अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-वन टी20 बल्लेबाज हैं, तिलक वर्मा दूसरे पर हैं. हार्दिक पांड्या भी दुनिया के नंबर-वन टी20 ऑलराउंडर हैं. जब टीम में इतने सारे टी20 स्पेशलिस्ट हों तो भारत की जीत की संभावनाएं काफी अधिक होंगी.
3. भारत के पास वर्ल्ड क्लास प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन
भारतीय स्क्वाड में चाहे श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे टॉप खिलाड़ियों का चयन ना हुआ हो, लेकिन अब भी स्क्वाड में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनसे विश्व का टॉप प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सकता है. शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा ओपनिंग करें तो उसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज टीम में हैं. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे युवा जोश के अलावा टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे स्पिनर भी हैं, जो कहीं से भी मैच का रुख पलट सकते हैं. इन खिलाड़ियों से ऐसा प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन तैयार हो सकता है, जिसे टक्कर दे पाना अन्य टीमों के लिए आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें:
टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं, एशिया कप में कैसे होगा टीम का बेड़ा पार?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment