चिरायु विश्वविद्यालय भोपाल में सत्र 2025-26 के लिए यूनिवर्सिटी लेवल काउंसलिंग (ULC) आयोजित किया जा रहा है।इसके तहत अगली काउंसलिंग का आयोजन शनिवार 30 अगस्त को किया जा रहा है। काउंसलिंग सुबह 11 बजे एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक, चिरायु विश्वविद्यालय, (बैरागढ़ के पास) में आरम्भ होंगी । विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्देशित किया कि इच्छुक छात्र अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश का अवसर मिलेगा। छात्र छात्राएं निम्नलिखित कोर्सेस में प्रवेश ले सकते हैं । एम.बी.ए, एम.ऐच.ए( Hospital
Administration),बी.बी.ए, बी.टेक, एम.टेक, बी.कॉम, एम.कॉम, बी.ए., एम.ए.,बी.पी.ई.एस (Physical education) और एम.पी.ई.एस (Physical education) प्रमुख हैं। अधिकांश कोर्सेज में अब कुछ हीं सीट्स शेष हैं। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, डॉ. सुदेश कुमार सोहनी ने कहा कि चिरायु विश्वविद्यालय अपने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल क्लासरूम और अनुभवी फैकल्टीज़ के माध्यम से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ उन्हें बेहतर करियर का निश्चित रूप से अवसर प्रदान कराना है। प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर काउंसलिंग स्थल पर पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।
इम्पैक्ट फीचर:चिरायु यूनिवर्सिटी में 30 अगस्त को होगी प्रवेश काउंसिलिंग, प्रवेश मेले में इच्छुक अभ्यर्थी ले सकेंगे प्रवेश, कुछ ही सीट्स शेष
11