पिछले कई दिनों से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर बड़ा आरोप लगाते हैं. वायरल वीडियो में इरफान कहते हैं कि धोनी उन खिलाड़ियों को टीम में चुनते थे, जो उनके कमरे में हुक्का सेट करते थे. अब इरफान के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर और फेमस कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का बयान आया है. आकाश ने इरफान पर पलटवार किया और धोनी को सपोर्ट किया है.
आकाश चोपड़ा ने इरफान पठान पर किया पलटवार
आकाश चोपड़ा ने इरफान पठान के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि कप्तान हमेशा बेस्ट टीम सेलेक्टर करता है. वह एक जीतने वाली टीम चुनता है. कप्तान के कमरे में क्या होता है, कौन क्या करता है, इससे कप्तान प्रभावित नहीं होता है. कप्तान को एक ऐसी टीम चुननी होती है जो जीत सके.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर कप्तान को लगता है कि कोई खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो फिर उसे नहीं चुना जाता है. जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करता है, कप्तान उसे ही चुनता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कुछ नया नहीं है कि कप्तान या कोच के इलाके के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने उन खिलाड़ियों के साथ ज्यादा समय बिताया होता है. इसे पक्षपात नहीं कहा जा सकता है.
इरफान ने धोनी पर लगाए थे गंभीर आरोप
इरफान पठान ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर धोनी का एक बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इरफान पठान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है. इरफान ने बताया कि इसके बाद वह खुद माही से बात करने गए थे. इस पर धोनी ने उनसे कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, सब कुछ प्लान के मुताबिक चल रहा है.
इरफान पठान ने टीम इंडिया से ड्रॉप होने को लेकर कहा, “मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने की आदत नहीं है और न ही इस बारे में बात करने की. ये बात सब जानते हैं, लेकिन आप कभी-कभी इस बारे में न बोलें तो ही बेहतर होता है. किसी भी खिलाड़ी का काम मैदान पर परफॉर्म करना होता है और मैं केवल इसी बात पर ध्यान देता था.”
इस दिग्गज ने इरफान पठान के आरोपों को किया खारिज, एमएस धोनी पर हुक्का वाले तंज के बाद बढ़ा बवाल
3