हिसार में उकलाना शहर और गांव के नागरिकों को भाखड़ा नहर का पानी पीने के लिए मिलना शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से उकलाना की लगभग 20 हजार लोगों को फायदा होगा। गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट लंबे समय से स्थानीय जनता की मांग रहा था। उकलाना मंडी और उकलाना गांव में वर्षों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। यहां ट्यूबवेल से निकाले गए पानी में भूमिगत खारापन होने के कारण नागरिकों को साफ और स्वास्थ्यवर्धक पानी नहीं मिल पा रहा था। भाखड़ा नहर से पीने योग्य पानी लाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। 3 साल में पूरा हुआ प्रोजेक्ट लगभग साल पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर लगभग 6.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई। इस योजना के अंतर्गत भाखड़ा नहर पर एक पंपिंग स्टेशन का निर्माण किया गया और कई किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर पानी को उकलाना के जलघर तक पहुंचाया गया। इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग 3 साल समय लग गया। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद अब पहली बार भाखड़ा नहर का नीला पानी शहर में पहुंचा, जिससे नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। दुष्यंत चौटाला को मिठाई खिलाई जताया आभार इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों विजय गर्ग, विजेंद्र गर्ग, श्याम सुंदर बंसल, सज्जन मित्तल, सरदार गुरुशरण सिंह भंगू, अनिल बालकिया, बबलू गोदारा, नेकीराम श्योराण सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा निवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई और आभार प्रकट किया।
उकलाना में पहुंचा भाखड़ा नहर का पानी:6.50 करोड़ की लागत से 3 साल में पूरा हुआ प्रोजेक्ट, 20 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
1