जींद जिले के राजीव गांधी महाविद्यालय में एमए इतिहास, समाजशास्त्र एवं राजनीतिक विज्ञान विषयों में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रणवीर कौशल और दाखिला कमेटी के कन्वीनर डॉ. राजेश श्योकंद ने जानकारी दी है। 31 को लगेगी प्रथम मेरिट दाखिला सूची किसी भी स्नातक पास विद्यार्थी के लिए इन विषयों में दाखिला लेने हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए केवल 3 दिन शेष हैं। 29 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच होगी। 30 जुलाई को प्रोविजनल दाखिला सूची और 31 जुलाई को प्रथम मेरिट दाखिला सूची जारी की जाएगी। प्रथम मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी 1 से 4 अगस्त तक फीस जमा करवा सकेंगे। टेलीफोन पर मैसेज भेजा जाएगा खाली बची सीटों पर 5 अगस्त को फिजिकल काउंसलिंग होगी। 6 अगस्त को हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा दोबारा दाखिला पोर्टल खोला जाएगा। 6 से 12 अगस्त तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिला लिया जा सकेगा। 13 से 19 अगस्त तक 100 रुपए और प्रतिदिन 100 रुपए अतिरिक्त लेट फीस के साथ दाखिला की सुविधा रहेगी। मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को टेलीफोन पर मैसेज भेजा जाएगा। छात्राओं के लिए फ्री बस सुविधा महाविद्यालय की ओर से छात्राओं के लिए बस सुविधा पूरी तरह निशुल्क है। शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस में विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है।
उचाना के राजीव गांधी कॉलेज में दाखिले शुरू:28 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, छात्राओं के लिए फ्री बस सुविधा
1