उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है. ये ढोंगी बाबा साधु-संतों का भेष धारण कर कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को ठगने और उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की फिराक में थे. इस कार्रवाई से हरिद्वार समेत उत्तराखंड के सभी जिलों में हड़कम्प मच गया है.
दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने के निर्देश दिए थे. इस अभियान का उद्देश्य उन फर्जी साधु-संतों को पकड़ना है, जो धार्मिक भेष में लोगों, खासकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत और घरेलू समस्याओं के समाधान का झांसा देकर ठगी करते हैं.
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में इस अभियान को गंभीरता से लिया. नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंगा घाटों और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग झूठे आध्यात्मिक दावों के जरिए श्रद्धालुओं को ठग रहे थे.
हरिद्वार की धार्मिक गरिमा की रक्षा
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि हरिद्वार एक पवित्र तीर्थस्थल है, और इसकी धार्मिक गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.
लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें मिल रही थीं. ये सब तंत्र-मंत्र, चमत्कार और झूठे आशीर्वाद के नाम पर लोगों को ठग रहे थे. कुछ मामलों में इनके द्वारा आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की भी जानकारी सामने आई है.
सुरक्षा और आस्था पर विशेष ध्यान
सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ मेला 2025 शुरू हो चुका है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.
ऑपरेशन कालनेमि के तहत 350 से ज्यादा कैमरों से लैस कमांड कंट्रोल सेंटर, ड्रोन, और फेस रिकॉग्निशन तकनीक का उपयोग कर संदिग्धों की पहचान की जा रही है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि जिस तरह राक्षस कालनेमि ने साधु का रूप धारण कर लोगों को भ्रमित किया था, वैसे ही आज समाज में कई कालनेमि सक्रिय हैं. हमारी सरकार सनातन संस्कृति की गरिमा और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
अन्य जगह भी कार्रवाई
हरिद्वार के साथ ही, देहरादून और अन्य जिलों में भी ऑपरेशन कालनेमि के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई है. देहरादून में 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है. पूरे उत्तराखंड में पहले दिन 38 ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जिससे फर्जी बाबाओं में हड़कम्प मचा हुआ है.इन सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
उत्तराखंड में जारी है ऑपरेशन कालनेमि, हरिद्वार के घाटों से गिरफ्तार हुए 13 फर्जी बाबा
3