उन्नाव में लगा ईरान के शीर्ष नेता खामेनेई का पोस्टर पुलिस ने उतरवाया, मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद ने की निंदा

by Carbonmedia
()

UP News: उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का पोस्टर लगाए जाने के बाद उस पर विवाद खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पोस्टर हटा दिया गया.
मुस्लिम संगठनों ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड और मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद ने खामेनेई का पोस्टर हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है.
उन्नाव पुलिस के अनुसार मौरावां कस्बे में स्थित सैय्यदबाड़ा मोहल्ले में दो स्थानीय लोगों ने अपने घर की दीवार पर खामेनेई का पोस्टर लगाया था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों से बातचीत कर पोस्टर हटाने का अनुरोध किया. इस पर दोनों लोगों ने सहयोग करते हुए पोस्टर स्वयं हटा लिया.
इस संबंध में उन्नाव पुलिस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘थाना मौरावां क्षेत्रांतर्गत कस्बा मौरावां के सय्यदबाड़ा निवासी दो व्यक्तियों द्वारा अपने घर की दीवार पर ईरान के नेता का पोस्टर लगाया गया था. सूचना पर थाना मौरावां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर भवन में पोस्टर लगाने वाले दोनों व्यक्तियों से पोस्टर हटाने का अनुरोध किया गया, जिसके उपरान्त दोनों ने पोस्टर हटा दिया.’
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, चूंकि पोस्टर लगाने वालों ने अनुरोध पर उसे खुद हटा लिया, इसलिये उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी तथा मौके पर किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
इस बीच, शिया मुसलमानों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना याकूब अब्बास ने एक बयान में कहा, ‘देश के विभिन्न हिस्सों, खासकर उत्तर प्रदेश में अयातुल्ला खामेनेई की तस्वीरों को उतारा जा रहा है. उसकी मैं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से निंदा करता हूं. मैं केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकारों से उन अधिकारियों को निलम्बित करने की मांग करता हूं जिन्होंने अपने सामने अयातुल्ला खामेनेई साहब के पोस्टर को उतरवाया.’
उन्होंने कहा, ‘ईरान के हिंदुस्तान से बहुत पुराने ताल्लुकात हैं लिहाजा इनमें दरार डालने के लिये कुछ अराजक तत्व इस काम को अंजाम दिलवा रहे हैं. अगर अब कहीं पर अयातुल्ला खामेनेई साहब का पोस्टर उतारा या हटाया गया तो उसका अंजाम अच्छा नहीं होगा और उसके खिलाफ बाकायदा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.’
मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी खामेनेई का पोस्टर हटवाये जाने की निंदा की है.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हम अयातुल्लाह ख़ामेनेई की तस्वीर सियासी नहीं बल्कि उनके मज़हबी रहनुमा (धर्म गुरु) होने की वजह से लगाते हैं और आगे भी लगाएंगे, चाहे प्रशासन कोई भी कार्रवाई करे. अगर ये सरकार की नीति है कि अयातुल्लाह ख़ामेनेई और अयातुल्लाह सीस्तानी की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी, तो फिर यह भी ऐलान कर दिया जाये कि अब हिंदुस्तान में नेतन्याहू (इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू) की सरकार है, भारत की सरकार का राज नहीं हैं.’
उन्होंने कहा, ‘हुकूमत को इजराइल के प्रति अपने प्रेम में इतना आगे नहीं बढ़ना चाहिए कि उसका नुकसान भारत को उठाना पड़े. क्या भारत सरकार अब ईरान के साथ अपने रिश्ते खत्म करना चाहती है? अगर ऐसा है तो सरकार ऐलान करे. हमारे धर्म गुरुओं की तस्वीरें हर हाल में लगायी जाएंगी. अब अगर प्रशासन ने हटाने की कोशिश की तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment