भास्कर न्यूज। अमृतसर एडिशनल कमिश्नर सुरिंदर सिहं ने अमृतसर बल्क वाटर सप्लाई स्कीम (एबीडब्लयूएसएस) प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा विश्व बैंक और एआईआईबी के सहयोग से पिमसिप प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। एडिशनल कमिश्नर द्वारा काम की धीमी गति पर चिंता जताते हुए कंपनी अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अगली बैठक में वाईस प्रेसीडेंट, बिजनेस यूनिट हेड, मुरली मोहन मूर्ति को व्यक्तिगत तौर पर अमृतसर बुलाएं और काम को समय पर पूरा करने के लिए माइक्रो और मैक्रो प्लान पेश करें। वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप सिंह सैनी (रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर) ने बताया कि अभी प्रोजेक्ट में 500 श्रमिक काम कर रहे हैं, जो कि प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए नाकाफी हैं। इस पर लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी द्वारा श्रमिकों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि एडिश्नल कमिश्नर ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेताया है कि काम में देरी और किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। कंपनी के अफसरों से लिखित में जवाब लिया जाएगा। इस मौके पर जितेद्रं वांसिल, संजय कुमार, सुखबीर सिहं, रणजीत सिंह, हरप्रीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।
एलएंडटी के वाइस प्रेसीडेंट माइक्रो और मैक्रो प्लान पेश करें: एडिशनल कमिश्नर
8