एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला जर्सी स्पॉन्सर, एक मैच के लिए BCCI को मिलेगी इतनी रकम

by Carbonmedia
()

अपोलो टायर्स, भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी स्पॉन्सर बन गई है. कुछ सप्ताह पहले तक भारतीय टीम ‘Dream11’ वाली जर्सी पहन कर खेल रही थी, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग विधेयक के बाद उसे बीच में ही डील खत्म करनी पड़ी थी. BCCI ने डील फाइनल होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है. बताया गया कि डील 579 करोड़ रुपये में पक्की हुई है, जो अगले ढाई साल तक चलेगी. इस दौरान भारतीय टीम 121 द्विपक्षीय मैच और उसे 21 मुकाबले मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खेलने हैं.
हरियाणा के गुरुग्राम से संचालित अपोलो टायर्स दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में सक्रिय है. उसे कैनवा और जेके सीमेंट्स कंपनी से टक्कर मिली, जिन्होंने क्रमशः 544 करोड़ और 477 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
हर एक मैच के लिए BCCI को मिलेंगे करोड़ों
अपोलो टायर्स और BCCI के बीच डील 579 करोड़ रुपये में पक्की हुई है. इसके तहत अपोलो टायर्स प्रत्येक मैच के लिए बीसीसीआई को लगभग 4.77 करोड़ रुपये की रकम अदा करेगा. यह रकम द्विपक्षीय मैचों और ICC टूर्नामेंट्स के मैचों के लिए अलग हो सकती है. बोर्ड ने द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.5 करोड़ रुपये और वर्ल्ड कप मैचों के लिए 1.5 करोड़ रुपये का बेस प्राइस सेट किया था.
बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं को संदेश भेजा था कि इंडिया A का स्क्वाड जल्दी जारी कर दें, जिससे समय रहते जर्सी तैयार की जा सकें. इंडिया A टीम इस समय लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेल रही है. दूसरा टेस्ट 23 सितंबर से शुरू होना है.

🚨 𝙉𝙀𝙒𝙎 🚨#TeamIndia 🤝 Apollo TyresBCCI announces Apollo Tyres as new lead Sponsor of Team India.All The Details 🔽 @apollotyreshttps://t.co/dYBd2nbOk2
— BCCI (@BCCI) September 16, 2025

उत्तर प्रदेश से संचालित ‘Shank Air’ और दुबई की कंपनी ‘Omniyat’ ने भी स्पॉन्सरशिप पाने में दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि उन्होंने कोई बोली नहीं लगाई. बता दें कि BCCI ने पिछली स्पॉन्सरशिप डील से 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है. ड्रीम11 ने तीन साल की डील के लिए 358 करोड़ रुपये दिए थे, जबकि अपोलो टायर्स को उतने ही साल की डील के लिए 579 करोड़ रुपये देने पड़े हैं.
यह भी पढ़ें:
मिल गया ‘Dream11’ का रिप्लेसमेंट, 30 हजार करोड़ नेट वर्थ वाली कंपनी बनेगी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment