एड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के अफेयर और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की। बातचीत के दौरान प्रह्लाद कक्कड़ ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। उन्होंने बताया कि सलमान खान, ऐश्वर्या को बहुत पीटते थे। वह अपना सिर भी दीवार पर पटकते थे। विक्की लालवानी के साथ बातचीत में एड गुरु प्रह्लाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या के प्रति सलमान के जुनून के बारे में बात की। प्रह्लाद कक्कड़ उसी बिल्डिंग में रहते थे, जिसमें ऐश्वर्या राय रहती थीं। वहां पर सलमान खान का खूब आना जाना था। प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया कि सलमान खान, ऐश्वर्या के साथ बहुत फिजिकल और जुनूनी रहे हैं। वह ऐश्वर्या की बिल्डिंग के सामने हंगामा करते थे और दीवार में अपना सिर मानते थे। आप ऐसे इंसान से कैसे डील करेंगे? उसी इंटरव्यू में प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा कि ऐश्वर्या ब्रेकअप से परेशान नहीं थीं। बल्कि इस बात से परेशान थीं कि इससे उनके करियर पर बुरा असर पड़ रहा था। क्योंकि पूरी इंडस्ट्री ने सलमान का पक्ष लिया और ऐश्वर्या का साथ छोड़ दिया। प्रह्लाद कक्कड़ ने यह भी कहा कि ऐश्वर्या राय अब पहले जितना काम नहीं करतीं क्योंकि उनके दिल में आज भी यह दर्द है। यहीं पर इंडस्ट्री के प्रति उनकी कमिटमेंट टूट गई। वर्ना, वह बहुत कमिटेड थीं। उन्हें अब इंडस्ट्री पर भरोसा नहीं रहा, उन्हें लगा कि इंडस्ट्री ने उन्हें बहुत धोखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान और ऐश्वर्या ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर डेट करना शुरू किया था, लेकिन यह रिश्ता साल 2001 में टूट गया। इसके बाद से सलमान और ऐश्वर्या ने कभी भी साथ में काम नहीं किया और एक-दूसरे के सामने आने से भी बचते रहे। ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली, जबकि सलमान 59 साल की उम्र में आज भी सिंगल ही हैं।
ऐश्वर्या के लिए जुनूनी थे सलमान:एड गुरू प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया किस्सा, बोले- बहुत मारते थे और दीवार में अपना सिर पटकते थे एक्टर
2