18
Discussion on Operation Sindoor in Parliament: संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर सरकार की रणनीति साफ होती जा रही है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ऑफ कैमेरा लेकिन रिकॉर्ड पर कुछ अहम बातें कही हैं, जो यह संकेत देती हैं कि सरकार आगामी सत्र में विपक्ष के तीखे सवालों से भागना नहीं चाहती, बल्कि हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, बशर्ते वह नियमों के दायरे में हो. रिजिजू ने साफ तौर पर कहा कि संसद के नियमों के अनुसार किसी भी मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है. यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार से जवाब मांग रहा है.