ओवैसी की पार्टी AIMIM ने लालू यादव को लिखी चिट्ठी, ‘अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का…’

by Carbonmedia
()

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ता नजर आ रहा है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने आगामी चुनाव को देखते हुए महागठबंधन में शामिल होने की अपनी इच्छा जाहिर की है. बिहार AIMIM के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने RJD सुप्रीमो लालू यादव को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखकर पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने के लिए आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, ”अगर हम लोग मिलकर लड़ेंगे तो सेकुलर वोटों का बिखराव नहीं होगा और अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी.”
सेकुलर वोटों का बिखराव न हो- अख्तरुल ईमान
अख्तरुल ईमान ने लिखा, ”इस सत्य से इनकार नहीं किया जा सकता है कि सेकुलर वोटों के बिखराव के कारण ही साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तासीन होने का अवसर मिलता है. इसी के उद्देश्य से हमने विगत विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के समय महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई थी लेकिन ये प्रयास सफल नहीं हो सका.” 
कृपया जल्द इस पर निर्णय लें- अख्तरुल ईमान
उन्होंने ये भी कहा, ”हमने महागठबंधन में शामिल होने के लिए राजद, कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों से बातचीत की है, प्रस्ताव भेजा हुआ है. कृपया जल्द इस पर निर्णय लें.” बता दें अबतक गठबंधन को लेकर पॉजिटिव रेस्पॉन्स MIM को नहीं मिला है इसलिए दो दिन पहले ईमान ने मीडिया में बयान दिया था की तीसरा मोर्चा भी बना सकते हैं.
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी का ओवैसी की पार्टी पर तंज
उधर लालू यादव को AIMIM की चिट्ठी पर RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”कौन दल महागठबंधन में आना चाहते हैं इस पर निर्णय आलाकमान लेगा लेकिन वोटों का कोई बिखराव नहीं होने वाला है. जनता तेजस्वी के साथ है.” बिना नाम लिए आरजेडी प्रवक्ता ने ओवैसी की पार्टी को वोट कटवा बता दिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment