हरियाणा के रेवाड़ी में शिव मंदिर पुजारी ने कटी-फटी जींस व शॉर्ट पहनने वालों को बाहर से ही दर्शन करने का नोटिस चिपकाया है। मंदिर पुजारी ने नोटिस में हालांकि विनय-आग्रह शब्द का प्रयोग किया है। मंदिर में बाहर व काफी जगहों पर यह नोटिस चिपकाया गया है। रेवाड़ी शहर के प्राचीन बारा पत्थर शिव मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर मंदिर आने पर रोक लगाई गई है। मंदिर पुजारी ने हाफ पैंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट तथा कटी- फटी जींस पहन कर गए तो मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करने की बात कही है। मंदिर प्रशासन ने मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील रखी है। शहर का बारा पत्थर स्थित शिव मंदिर रेवाड़ी के प्राचीन मंदिरों में शुमार है। जहां सावन मास में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पुजारी बोले, सहयोग कर रहे हैं श्रद्धालु मंदिर पुजारी सुभाष शर्मा ने बताया कि मंदिर में सभ्य कपड़े पहन कर ही आने चाहिए। चार दिन पहले उन्होंने ऐसा नोटिस लगाया था, जिस पर अब लोग सहयोग कर रहे हैं। मंदिर में आएं तो मन और नजर की शुद्धि होनी चाहिए, तभी धर्म का फल मिल सकता है। मंदिर में अमर्यादित तरीके से नहीं जाना चाहिए। फैसले का किसी ने विरोध नहीं किया है। सभी लोग सहयोग कर रहे हैं।
कटी-फटी जींस वाले रेवाड़ी मंदिर में बाहर से करेंगे दर्शन:पुजारी का फैसला, सभ्य कपड़ों में ही मंदिर आएं, नोटिस चिपकाया
1