कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में एक ट्रैवल एजेंट दंपती ने युवक को अमेरिका भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी दंपती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अमनदीप सिंह ने बताया कि वह जनवरी 2024 में ओईसीसी कंपनी के मालिक से मिला था। फरवरी 2024 में उसने कंपनी मालिक गुनीत कौर चावला और उनके पति बरिंदरदीप सिंह चावला को अमेरिका जाने के लिए 25 लाख रुपए दिए। यह रकम उसने अपने दोस्त जसविंदर सिंह के घर में दी थी। न अमेरिका भेजा न ही पैसे दिए मई 2024 में दंपती से विवाद हुआ। उन्होंने अमनदीप को न तो अमेरिका भेजा और न ही पैसे लौटाए। पहले उन्होंने 6 महीने का समय मांगा। फिर 25 लाख का चेक दिया, जिसे अमनदीप ने लेने से मना कर दिया। इसके बाद दंपती ने 50 लाख रुपए का चेक देकर 20 दिन में भुगतान का वादा किया। पुलिस ने किया मामला दर्ज 20 दिन बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए। 24 अगस्त 2024 को जालंधर में एफिडेविट पर दंपती ने पैसे लौटाने का वादा किया, लेकिन कोई भुगतान नहीं किया। पुलिस ने जांच में सभी आरोप सही पाए। इसके बाद दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
कपूरथला में अमेरिका भेजने के नाम पर 25 की ठगी:एजेंट दंपती पर FIR, 6 महीने तक टालमटोल की, फिर पैसे नहीं लौटाए
9