कपूरथला में ज्वेलर से लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई एक्टिवा, वारदात में इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक, दातर और तीन हजार रुपए की नकदी बरामद की है।घटना 16 जून की रात की है। सुरजीत सिंह, जो आरसीएफ के गेट-3 के बाहर पलक ज्वैलर्स चलाते हैं, दुकान बंद करने के बाद घर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ी और वह एटीएम से 8 हजार रुपए निकालकर बाहर निकले। रात करीब साढ़े आठ बजे एटीएम के बाहर तीन युवक हथियारों के साथ बाइक पर मौजूद थे। लुटेरों ने सुरजीत सिंह के सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया और उनकी एक्टिवा लूट ली। एक्टिवा की डिग्गी में 25 हजार रुपए रखे थे। लुटेरे कपूरथला की तरफ फरार हो गए। भुलाना चौकी के इंचार्ज एएसआई दविंदर पाल ने सबसे पहले जसकरण सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जसकरण ने अपने दो साथियों कमलप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला और लवप्रीत सिंह उर्फ लव का नाम बताया। डीएसपी दीपकरण सिंह के अनुसार, जसकरण सिंह ने पहले रेकी की और फिर वारदात को अंजाम दिया।
कपूरथला में ज्वेलर से लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार:एक्टिवा, 30 हजार नकदी और दुकान की चाबियां बरामद; तेजधार हथियार से किया था हमला
4