1
कपूरथला के नडाला में श्री गुरुद्वारा साहिब के साप्ताहिक कार्यक्रम में सिख प्रचारक भाई रणजीत सिंह ढडरियांवाले ने बेअदबी कानून पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक ग्रंथ सम्मान के योग्य हैं। किसी भी धर्म का अपमान नहीं होना चाहिए। ढडरियांवाले ने कहा कि बेअदबी पर कानून बनने से लोग धार्मिक ग्रंथों का अपमान करने से डरेंगे। हालांकि, उन्होंने चिंता जताई कि इस कानून का दुरुपयोग न हो। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई करे और कोई भरे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस कानून के क्रियान्वयन पर ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी धार्मिक ग्रंथ का अपमान न हो और कानून का उचित उपयोग हो।