करनाल जिले के डीसी उत्तम सिंह ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांवों के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिला के 6 गांवों को चिह्नित किया गया है, जहां मिशन मोड में 10 विशेष सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। इसमें सीवरेज, खेल स्टेडियम, शिवधाम, लाइब्रेरी, फिरनी, पार्क जैसी सुविधाएं शामिल हैं। समयबद्ध तरीके से पूरा करें कार्य वहीं जिला के अन्य गांवों में इन सुविधाओं का क्रियान्वयन होगा। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के गांवों में जारी विकास कार्यों को गंभीरता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। अधिकारी किसी तरह की कोई कोताही न बरतें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन 6 गांव को किया चिह्नित – घरौंडा विधानसभा का गांव कोहंड। – करनाल विधानसभा का गांव काछवा। – इंद्री विधानसभा का गांव कुंजपुरा। – नीलोखेड़ी विधानसभा का गांव श्यामगढ़। – असंध विधानसभा का गांव मुनक व सालवान। ये 10 सुविधाएं होगी अपडेट – स्कूल में डेस्क आदि के रख-रखाव एवं भवन का रख-रखाव। – सीवरेज व्यवस्था। – खेल स्टेडियम। – अमृत सरोवर। – ग्राम सचिवालय। – स्ट्रीट लाईट। – पार्क व व्यायामशाला। – शिवधाम। – फिरनी। – ई-लाइब्रेरी। सुविधाएं देने के बाद रखरखाव भी सुनिश्चित डीसी उत्तम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में यह सुविधाएं दी जानी है, वहां सुविधाओं के रखरखाव को भी सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन लंबे समय तक लाभ उठा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूलों में डेस्क की उपलब्धता और भवनों के रखरखाव के साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। किसी भी गांव में न हो जलभराव उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि गावों में सीवरेज लाइनों का काम समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, किसी भी गांव में जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्यों की कार्य किया जाए। उन्होंने गांवों में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने और उनकी मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने गावों में पार्क, व्यायामशाला, लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए।
करनाल के 6 गांवों में विशेष सुविधाएं:सीवरेज और स्टेडियम समेत 10 प्रोजेक्ट होंगे पूरे, डीसी ने ली समीक्षा बैठक
4