हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण रविवार को करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मनीषा मर्डर मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस केस को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि किसी केस को फाइनलिटी तक पहुंचने में थोड़ा समय लगता है। वहीं वोट चोरी के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी द्वारा बिहार में यात्रा शुरू करने पर उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की अपनी योजना है। दृष्टिहीनों के लिए काम कर रही संस्था को सराहा
विधानसभा अध्यक्ष रविवार को क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन हरियाणा के आठवें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह संस्था राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिहीनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। दृष्टिहीनों के लिए व्यवस्थाएं अलग तरह से होती हैं और यह संस्थाएं उन्हें पूरा करने का बड़ा कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में करनाल में भी दृष्टिहीन क्रिकेट खेल का आयोजन होगा और उससे जुड़े विषय राज्य सरकार के समक्ष रखे जाएंगे। हरियाणा को मिलेंगे दो बड़े प्रोजेक्ट
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को दो बड़े प्रोजेक्ट देने जा रहे हैं। यह प्रदेश के लिए खुशी की बात है। इन परियोजनाओं से हरियाणा के उन क्षेत्रों को लाभ मिलेगा जहां से टनल शुरू होगी। कनेक्टिविटी बेहतर होगी और जिस क्षेत्र में कनेक्टिविटी मजबूत होती है वहां विकास की गति भी तेज हो जाती है। सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही- कल्याण
एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही है। हर विषय को गंभीरता से लिया जाता है और जैसे-जैसे कदम आगे बढ़ते हैं, बेहतरी दिखाई देती है। संस्था को हर तरह का सहयोग देने का वादा
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन हरियाणा के अध्यक्ष अजीत सिंह पटवा ने कहा कि संस्था ने 8 वर्षों में लगातार मैच खेले हैं और बच्चों को तैयार किया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने संस्था को हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया ताकि दृष्टिहीन बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाया जा सके।
करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण:मनीषा केस पर बोले- सरकार ने गंभीरता से लिया, क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड को दिया सहयोग का आश्वासन
7