करनाल में खाद संकट के बीच सीएम फ्लाइंग का छापा:घरौंडा में सोनी और ओम बीज भंडार पर छापा, यूरिया की कालाबाजारी का था संदेह

by Carbonmedia
()

करनाल में यूरिया खाद की किल्लत के बीच घरौंडा में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रविवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनी बीज भंडार और ओम बीज भंडार पर छापा मारा। पोर्टल पर स्टॉक शो होने से पहले ही खाद बांटने और गैर-किसानों के नाम पर वितरण करने जैसी गंभीर अनियमितताओं की जांच शुरू हो गई है।
अधिकारियों को आशंका है कि यह खाद अवैध रूप से जमा कर बाहर के राज्यों में बेची जा रही थी। इसी संदेह के चलते छापा मारकर रिकॉर्ड खंगाले गए और स्टॉक का मिलान शुरू हुआ है। शुरुआती जांच में कई अहम गड़बड़ियों के संकेत मिले हैं। बिना पोर्टल एंट्री के ही बांट दी खाद
छापे के दौरान अधिकारियों को कई खामियां नजर आईं। टीम को शक है कि बीज भंडार संचालकों ने पोर्टल पर स्टॉक शो होने से पहले ही यूरिया खाद बांट दी। अब यह जांच की जा रही है कि यह खाद किन लोगों को दी गई। सीएम फ्लाइंग टीम के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ओम बीज भंडार के पोर्टल पर स्टॉक रविवार शाम 6:07 बजे शो हुआ, लेकिन यूरिया गोदाम में सुबह 11:30 बजे पहुंच चुकी थी। नियमानुसार, जब तक स्टॉक पोर्टल पर न दिखे, तब तक बिक्री नहीं की जा सकती, लेकिन संचालक ने पहले ही बिक्री कर दी थी। गैर-किसानों के नाम पर भी चढ़ाई खाद
डीएसपी के मुताबिक, संदेह है कि खाद उन लोगों के नाम पर भी चढ़ाई गई, जिनके पास खुद की जमीन तक नहीं है। अधिकारियों को शक है कि यह खाद चुनिंदा चेहतों को दी गई और बाद में कालाबाजारी के लिए स्टॉक कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि खाद को हरियाणा से बाहर भी भेजा गया होगा। फिलहाल स्टॉक का मिलान किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच चल रही है। किसानों को दो-दो कट्टे, औरों को पूरा स्टॉक
खाद की इस किल्लत ने किसानों को पहले ही परेशान कर रखा है। रविवार को ही समौरा गांव में किसानों ने खाद वितरण को लेकर हंगामा कर दिया था। किसानों को सिर्फ दो-दो कट्टे यूरिया दिए जा रहे थे, जिससे खासकर बड़े जमींदारों को भारी दिक्कत हो रही है। वहीं जिनके पास जमीन भी नहीं है, उनके नाम पर पूरा-पूरा स्टॉक चढ़ाया गया है। पहले भी सस्पेंड हो चुका है लाइसेंस
छापे में शामिल सोनी बीज भंडार का नाम इससे पहले भी सामने आ चुका है। कृषि विभाग द्वारा दस्तावेजों की खामियों और रिकॉर्ड की गड़बड़ियों के चलते करनाल जिले के 19 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड किए गए थे, जिनमें सोनी बीज भंडार भी शामिल था। इसके बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं होने से अब प्रशासन सख्त हो गया है। जांच के बाद तय होगी अगली कार्रवाई
सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल दोनों गोदामों से बरामद स्टॉक का मिलान किया जा रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि खाद किन लोगों को बेची गई। पोर्टल पर एंट्री से पहले वितरण करना नियमों के विरुद्ध है और अगर जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment