करनाल में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति अपने नए मकान का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और मौके का फायदा उठाकर सरिया चोरी करके ले गए। पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज कर लिया। घटना 24 अगस्त को दिन में लगभग 3 बजकर 5 मिनट पर हुई। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। चोरी करनाल शहर के रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 की गली नंबर 9 में हुई। बाइक का नंबर और आरोपी कैमरे में आए नजर
वारदात का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक सुरेश कुमार ने पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें स्पष्ट रूप से दो युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिए। उनके पास जो बाइक थी, वह हीरो एचएफ डीलक्स थी, इसी बाइक पर दोनों युवक सरिया लादकर ले गए। इसके साथ ही नई टोंटिया भी चोरी की गई है। घटना के बाद मकान मालिक सुरेश कुमार टाया ने इस मामले की लिखित शिकायत थाना शहर करनाल में दी। शिकायत में उन्होंने पूरे घटनाक्रम और सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित का कहना है कि उसका हजारों रुपए का नुकसान हुआ है और ऐसे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी विजय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
करनाल में निर्माणाधीन मकान से दिनदहाड़े चोरी:दो युवक बाइक पर आए, सामान गोद में रखकर भागे; VIDEO
9