हरियाणा के करनाल में दिनदहाड़े घर के सामने से युवती की किडनैपिंग के फर्जी मामले में पुलिस ने युवती को हरिद्वार से बरामद कर लिया है। अब पुलिस युवती के ब्यान मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाएगी, वह क्या बयान देती है, उसके आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी, वहीं शादी को लेकर जारी वीडियो और शादी के मामले में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उनके पास ऐसी कोई वीडियो नहीं आई है और न ही शादी का कोई प्रूफ आया है। फिलहाल जो मामला दर्ज है, उसके आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है। 12 अगस्त को सुबह करनाल की जनकपुरी कालोनी से घर के बाहर से युवती किडनैप हुई। किडनेपर्स के साथ मिली हुई एक नाबालिग लड़की कालोनी में आई। वह युवती के घर के नीचे पहुंची और उसने आवाज लगाई और उसको रूम देखने के बहाने से नीचे बुलाया। नाबालिग ने युवती को थप्पड़ मारे और इसी दौरान दो युवक भी वहां पर पहुंच गए और उसको जबरन गाड़ी में डाल दिया और अपने साथ ले गए। इसी दौरान कुछ पड़ोसियों ने भी युवती को बचाने का प्रयास किया था लेकिन वे नाकाम रहे और चोटिल हो गए। सारा दिन खाक छानती रही पुलिस
युवती के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी गंगाराम पुनिया ने टीमों का गठन करके सर्च अभियान शुरू कर दिया था। संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया था। उधर परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल था। हालांकि परिजनों ने ऐसी कोई भी बात सामने नहीं लाई थी कि युवती का किसी के साथ कोई अफेयर भी है या नहीं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी और सदर बाजार पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस पूरा दिन ईधर उधर भटकती रही। कोई सुराग नहीं लगा। वीडियो किया गया रिलीज
12 अगस्त की देर शाम को किडनेप हुई युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने बताया कि वह किडनेप नहीं हुई है, वह अपनी मर्जी से गई है, क्योंकि उसके घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ किसी ओर से शादी करवाना चाहते थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। उसने यह भी बताया कि उसने अब वीडियो में नजर आ रहे लड़के से शादी कर ली है। जिन युवक और युवतियों ने किडनेपिंग की थी, वे मेरे दोस्त थे और वे मुझे लेने के लिए आए थे। मैं किडनेप नहीं हुई थी। पुलिस ने नकारा वीडियो की पुष्टि नहीं
सदर बाजार पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की और न ही शादी की बात को स्वीकारा। पुलिस ने इतना ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आज पुलिस ने युवती को हरिद्वार से बरामद कर लिया है और उसको करनाल लेकर आई है। करनाल में मैजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान होंगे।
सदर चौकी प्रभारी सतीश कुमार की माने तो अभी तक लड़की के बयान करवाने की प्रक्रिया चल रही है। वह क्या ब्यान देती है, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसकी अभी पुष्टि नहीं है। शादी को लेकर ऐसा कोई प्रूफ हमारे सामने नहीं आया है कि दोनों ने कोई शादी कर ली है। मामले की जांच जारी है और जो भी उचित कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
करनाल में युवती की किडनैपिंग का मामला:हरिद्वार से बरामद की युवती, मैजिस्ट्रेट के सामने हुए बयान,पुलिस बोली- नहीं मिला कोई शादी का कोई प्रूफ
3