हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की करनाल यूनिट ने रविवार को “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत एक दिवसीय विशेष कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कसा। इस दौरान टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो तस्करों को गिरफ्तार लिया। उनके कब्जे से 2 किलो 190 ग्राम गांजा और 820 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद हुई। कार्रवाई ब्यूरो प्रमुख और महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश, करनाल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और डीएसपी, एनसीबी के मार्गदर्शन में हुई। गुप्त सूचना पर पहली कार्रवाई, गांजा तस्कर दबोचा यूनिट इंचार्ज निरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि एसआई विनोद कुमार अपनी टीम के साथ थाना तरावड़ी एरिया में नशा रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव सग्गा निवासी राकेश उर्फ चौधरी अवैध रूप से नशीले पदार्थों का कारोबार करता है। जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की और दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 2 किलो 190 ग्राम गांजा बरामद हुआ। यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत मध्य श्रेणी की है। आरोपी के खिलाफ थाना तरावड़ी में केस दर्ज कर लिया है। असंध में डोडा पोस्त समेत युवक पकड़ा दूसरे मामले में एएसआई नरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ थाना असंध क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी टीम को सूचना मिली कि गांव शेखपुरा निवासी गुरदीप सिंह उर्फ डिप्पी अवैध रूप से नशा बेचने का काम करता है। टीम ने तुरंत दबिश दी और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 820 ग्राम डोडा पोस्ट बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ भी थाना तरावड़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
करनाल में NCB का ऑपरेशन आक्रमण:2 नशा तस्कर गिरफ्तार; गांजा और डोडा पोस्त बरामद
5