उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगहों से उपद्रव की खबरें सामने आई हैं, अब इस मामले को लेकर प्रदेश की सियास गरमा गई है. कांवड़ यात्रा पर हो रही बयानबाजी पर हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास का बड़ा बयान सामने आया है.
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कांवड़ यात्रा को लेकर कुछ पत्रकार और राजनेता हैं जिनका मकसद सनातन को टारगेट करना है. तमाम तरह के आयोजन होते हैं जिनमें तमाम तरह की घटनाएं होती हैं लेकिन उन पर सवाल खड़ा नहीं करते हैं.”
महंत राजू महाराज ने कहा, देश में इतनी बड़ी संख्या में यात्री कांवड़ लेकर निकलते हैं, जहां आस्था के वश निकलते हैं. एक दो मामले जहां ऐसी घटनाएं घट जाती हैं तो पूरे देश में एक महौल क्रिएट किया जा रहा है कि कांवड़ यात्री लोगों को पीट रहे हैं.
उन्होंने कहा कि, अभी मुहर्रम बीता है, धर्म संसद पटना से वापस आ रहा था, तब बड़ी संख्या में कई-कई तरह के हथियारों के बल पर डराने का काम किया जा रहा था. हमें कई जगहों पर रोका गया, हमको टारगेट किया गया लेकिन उस पर किसी राजनेता ने कुछ नही बोला.
कांवड़ियों की उत्पात की घटनाएं साजिश- राजू दासमहंत राजू दास ने आगे कहा कि, मुहर्रम के दौरान कई जगहों से उपद्रव की घटनाएं सामने आईं लेकिन उस पर किसी ने टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कांवड़ियों के उत्पात की घटना की साजिश बताते हुए इन पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
राजू दास ने की ऑपरेशन कालनेमी की सराहनामहंत राजू दास ने कहा कि, कुछ शरारती तत्व कांवड़ियों की भेष में, कांवड़ उठाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही इस तरह की घटनाएं करके पूरी कांवड़ यात्रा को बदनाम कर रहे हैं. उत्तराखंड सरकार के ऑपरेशन कालनेमी की सराहना करते हुए कहा है कि, इस अभियान के तहत कई फर्जी बाबा पकड़े गए जो भगवा पहनकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं.
कांवड़ यात्रा पर हो रही बयानबाजी पर भड़के महंत राजू दास, कहा- ‘सनातन को किया जा रहा टारगेट’
1