स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने लगातार तीसरे साल विंबलडन मेंस सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हरा दिया। फाइनल में उनका सामना सर्बिया के नोवाक जोकोविच या वर्ल्ड नंबर-1 इटली के जैनिक सिनर से होगा। दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल है। 4 सेट में जीते अल्काराज
शुक्रवार को मेंस सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर-5 फ्रिट्ज के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता। फ्रिट्ज ने वापसी की और 7-5 से दूसरा सेट जीत लिया। तीसरे सेट में अल्काराज ने कमबैक किया और 6-3 से सेट जीतकर बढ़त बना ली। चौथे सेट में बराबरी की टक्कर दिखी, लेकिन अल्काराज ने 7-6 (8-6) से आखिरी सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अल्काराज ने 2023 से लगातार तीसरी बार विंबलडन फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने पिछले दोनों बार सर्बिया के नोवाक जोकोविच को ही खिताबी मुकाबला हराकर ट्रॉफी जीती थी। 2024 में मुकाबला 5 सेट तक चला, लेकिन 2023 में अल्काराच ने 3 सेट में ही खिताब जीत लिया। जोकोविच अब दूसरे सेमीफाइनल में सिनर को हराकर फाइनल में पहुंच सकते हैं। विमेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-8 जोड़ी ने सेमीफाइनल जीता
विमेंस डबल्स में बेल्जियम की एलिस मर्टेंस और रूस की वेरोनिका कुडरमेटोवा की वर्ल्ड नंबर-8 जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली। दोनों ने सेमीफाइनल में अमेरिका की डिजायरे क्रजिक और ऑस्ट्रेलिया की ओलिविया गैडेकी की गैरवरीय जोड़ी को 3-6, 6-0, 6-3 के अंतर से हरा दिया। मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंची गैरवरीय जोड़ी
मेंस डबल्स के सेमीफाइनल मुकाबले भी 10 जुलाई को खेले गए। ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और जूलियन कैश की वर्ल्ड नंबर-5 जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली। 12 जुलाई को खिताबी मुकाबले में उनका सामना नीदरलैंड के डेविड पेल और ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजिकाता की गैरवरीय जोड़ी से होगा। विमेंस सिंगल्स का फाइनल कल
विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को ही हो गए। पोलैंड की इगा स्वातेक और अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा ने अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला शनिवार को होगा। गैरवरीय जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में चैंपियन बनी
गुरुवार को मिक्स्ड डबल्स का फाइनल मुकाबला खेला गया। नीदरलैंड के सेम वरबीक और चेक रिपब्लिक की कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने ब्राजील की लूईसा स्टेफानी और ब्रिटेन के जो सालिस्बरी की जोड़ी को 7-6 (7-3), 7-6 (7-3) के अंतर से खिताबी मुकाबला हराकर ट्रॉफी जीत ली।
कार्लोस अल्काराज लगातार तीसरे विंबलडन फाइनल में पहुंचे:सेमीफाइनल में टेलर फ्रिट्ज को हराया, जोकोविच से फिर हो सकता है खिताबी मुकाबला
4