कियारा आडवाणी ने सलमान खान की सलाह पर बदला था नाम, टीचर से बनीं एक्ट्रेस, जानें नेटवर्थ

by Carbonmedia
()

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक कियारा आडवाणी का 31 जुलाई को बर्थडे है. एक्ट्रेस ने अपनी दिलकश अदाकारी और सादगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली.
कियारा आडवाणी के पिता एक बिजनेसमैन और मां एक टीचर हैं, ऐसे में बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और आज वो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. कियारा के मन में एक्ट्रेस बनने का पहली बार ख्याल 12वीं क्लास में आया था.

कियारा आडवाणी की एजुकेशनकियारा का जन्म 31 जुलाई 1991 को मुंबई में हुआ. उनका बचपन मुंबई में बीता, जहां उन्होंने कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और बाद में जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई में अव्वल कियारा ने 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. लेकिन, उनका दिल हमेशा से सिल्वर स्क्रीन को पसंद करता था.

टीचर से एक्ट्रेस बनीं कियारा आडवाणी

एक्ट्रेस बनने से पहले कियारा अपनी मां के स्कूल में बच्चों को पढ़ाया करती थीं.
हालांकि बाद में उन्होंने अपना पैशन फॉलो किया और कामयाब हुईं.
बहुत कम ही लोग जानते हैं कि कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है.
लेकिन पहली फिल्म ‘फगली’ से पहले सलमान खान की सलाह पर उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया.
‘कियारा’ नाम प्रियंका चोपड़ा के किरदार ‘अंजना अंजनी’ से इंस्पायर्ड था.
कियारा ने एक से बढ़कर एक एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज वो 40 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं.

बचपन से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं कियाराकियारा आडवाणी ने एक बार कॉमीडियन कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा’ शो में बताया था कि जब वो 12वीं क्लास में थी तो उन्होंने साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ देखी थी, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. इस फिल्म को देखने के बाद उन्होंने अपने पिता से एक्ट्रेस बनने की इच्छा जाहिर की. पहले तो पिता को ये बात अटपटी लगी, लेकिन कियारा के पैशन को देखते हुए उन्होंने बेटी को सपनों के पीछे जाने की इजाजत दे दी. यहीं से कियारा का बॉलीवुड सफर शुरू हुआ.

कियारा आडवाणी का बॉलीवुड करियर

कियारा ने साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी.
उन्हें असली पहचान साल 2016 में ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से मिली, जहां उन्होंने धोनी की पत्नी ‘साक्षी’ का किरदार निभाया.
इसके बाद साल 2018 में नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज’ में उनकी बोल्ड परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा.
फिर तो कियारा की एक्टिंग की चमक दिन-ब-दिन बढ़ती गई और साल 2019 में ‘कबीर सिंह’ में ‘प्रीति’ के किरदार ने कियारा को रातोंरात स्टार बना दिया.
इस फिल्म में उनकी सादगी भरी अदायगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
इसके बाद कियारा ने ‘गुड न्यूज’, ‘शेरशाह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘जुग जुग जियो’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी हिट फिल्मों में शानदार एक्टिंग दिखाई.

कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मेंबॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कियारा हिट रही हैं. वह ‘भारत अने नेनु’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों से अपनी छाप छोड़ चुकी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘डॉन 3’ हैं.

बेटी की मां बनीं कियारा आडवाणीकियारा की पर्सनल लाइफ भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह सुर्खियों में रही है. साल 2020 में ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. लंबे समय तक डेटिंग के बाद 7 फरवरी 2023 को दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल अंदाज में शादी की. 15 जुलाई 2025 को कियारा ने बेटी को जन्म दिया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment