हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने कुख्यात राहुल मेंटल हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रोहित कुमार उर्फ दीपू निवासी पिहोवा के रूप में हुई। आपसी रंजिश में आरोपी रोहित ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राहुल को माैत के घाट उतारा था। हालांकि राहुल मेंटल के खिलाफ भी कई संगीन धाराओं में केस दर्ज थे। थाना शहर पिहोवा में इंद्रजीत सिंह निवासी पिहोवा ने शिकायत में बताया था कि पिछले साल 2 दिसंबर को उसकी दुकान पर आए युवक ने उसे सूचना दी कि उसका बेटा राहुल हुड्डा ग्राउंड में खून से लथपथ पड़ा है। वह मौके पर गया तो उसके बेटे राहुल की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। अब तक 4 आरोपी पकड़े इस मामले की जांच CIA-1 ने करते हुए आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ बाबा निवासी सतौड़ा, मनप्रीत और जसविंद्र सिंह उर्फ सेठी निवासी सांभली जिला करनाल को गिरफ्तार किया था। अब मामले की जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित कुमार को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। 8 जुलाई काे पुलिस ने रोहित को 32 बोर की देसी पिस्टल, कट्टे और 3 कारतूस के साथ पकड़ा था। राहुल जिद्दी ने दिया था असला CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल मेंटल की हत्या के लिए जिला कैथल के खुराना गांव के राहुल कुमार उर्फ जिद्दी ने असला मुहैया करवाया था। 17 जुलाई को उनकी टीम ने राहुल जिद्दी को सेक्टर-10 की पार्किंग से काबू किया था। उसके कब्जे से देसी पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुए थे। आरोपी ने 40 हजार रुपए में हथियार मुहैया करवाया था।
कुरुक्षेत्र में कुख्यात राहुल मेंटल हत्याकांड का मुख्यारोपी पकड़ा:जेल में बंद मिला; रंजिशन गोलियां मारकर हत्या की; अब तक 4 आरोपी पकड़े गए
10