हरियाणा के कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप के मामले में पुलिस रेलवेकर्मी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस उनके ठिकाने पर दबिश दे रही है। यह घटना 24 जून की रात की है, जब आरोपी शिवम उस महिला को बहला-फुसलाकर स्टेशन परिसर में खड़ी एक गाड़ी में ले जाया गया था। इस मामले में पुलिस आरोपी शिवम, रेलवेकर्मी भजन लाल और तीसरे आरोपी गुलाब को पकड़ कर जेल भेज चुकी है। मानसिक रूप से परेशानी थी पीड़िता पीड़ित महिला करीब 1 महीने से लापता थी। सोनीपत में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज है। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह पहले भी घर से लापता हो चुकी है। पुलिस के साथ परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। जांच करते हुए पुलिस को महिला सीसीटीवी फुटेज में पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशन पर दिखी थी। यहां कुरुक्षेत्र में महिला आरोपी शिवम के साथ फुटेज में जाती दिखी थी। कई आरोपी शामिल सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप में कई लोगों शामिल थे। इसमें गुलाब के साथ उसके साथी फरार चल रहे हैं। इसमें पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की है, जबकि बाकी साथियों का अभी सुराग नहीं मिला है। उस आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपियों के नाम सामने आएंगे और उनकी गिरफ्तारी होगी। गिरफ्तारी के लिए चल रही कोशिश थाना GRP पानीपत के SHO राजेश कुमार ने बताया कि एसआईटी मामले की जांच कर रही है। कुरुक्षेत्र और पानीपत जीआरपी की टीमें अलग-अलग स्तर पर कार्रवाई में जुटी हैं। स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीम आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
कुरुक्षेत्र में महिला से गैंगरेप के आरोपी पकड़ से दूर:पानीपत की महिला से रेलवे स्टेशन पर वारदात; रेलवेकर्मी समेत 3 गिरफ्तार; अन्य की तलाश
2