कुशीनगर में रवीन्द्रनगर धूस थाने के भिसवा सरकारी गांव में कुछ दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. गोरखपुर से शव आने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोककर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दो प्लाटून पीएसी के साथ ही आधा दर्जन थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया. पुलिस परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना रही थी लेकिन परिजन आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. काफी मान मनौवल के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए. संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल रवींद्रनगर धूस थाने के भिसवा सरकारी गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी गांव के रहने वाले इसहाक अंसारी के घर के बगल में स्थित ग्राम सभा की जमीन पर सड़क के दूसरी ओर के रहने वाले हरिराम राय कब्जा जमाने की फिराक में थे. कुछ दिन पूर्व इसहाक अंसारी के घर के बगल में स्थित ग्राम सभा की जमीन पर हरिराम राय ने जबरदस्ती दीवार चलाना शुरू किया जिस पर इसहाक और उनके पुत्रों ने आपत्ति जताई.
धारदार हथियार से किया हमला
इसके बाद दबंग हरीराम राय उनके पुत्र राणा राय , इंद्रजीत राय , अरविंद राय , राहुल राय अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचे तो अपशब्द कहना शुरू किया. इसहाक और उनके भाइयों भी जवाब देना शुरू किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. हरिराम राय और उनके पुत्रों ने इसहाक और उनके भाइयों पर धारदार हथियार से भी हमला किया. इस घटना में इसहाक, इसराइल, बसावन और सिकंदर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दोनों ओर से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. इसहाक और उसके भाइयों को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां इसहाक की मौत हो गई. इसहाक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार रोककर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया.
कुशीनगर: जमीनी विवाद में हुई मारपीट मामले में युवक की मौत, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
1