9
अमृतसर| भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, शोभा करंदलाजे आज अमृतसर पहुँचीं। जहां उनका स्वागत ईपीएफओ और ईएसआईसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। मंत्री ने गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें रावी और ब्यास नदियों के संगम क्षेत्र सहित कई गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के नागरिकों को सहायता देने का आश्वासन दिया।