कैथल जिला नगर परिषद के आधार कार्ड केंद्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। नगर परिषद की वार्ड नंबर 30 से भाजपा पार्षद सोनिया के पति वीरेंद्र उर्फ विक्की धीमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर एक नाबालिग लड़की के आधार कार्ड और मार्कशीट में छेड़छाड़ की। महिला ने बेटी को भगाने की दी शिकायत मामला 30 जुलाई 2024 को सामने आया। एक महिला ने ढांड थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी साढ़े 15 वर्षीय बेटी को एक युवक भगा ले गया। जांच में पता चला कि गांव बलवंती का रहने वाला मोनू नामक युवक नाबालिग को ले गया था। दोनों ने शादी करने का फैसला किया। नाबालिग के दस्तावेजों में हेराफेरी शादी के लिए मोनू ने जाखौली गांव की एक युवती की मदद से नाबालिग के दस्तावेजों में हेराफेरी की। यह काम नगर परिषद कार्यालय में स्थित आधार सेवा केंद्र से हुआ, जिसका संचालन विक्की धीमान कर रहे थे। पुलिस ने पहले आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया और बाद में विक्की धीमान को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कैथल के पूंडरी में पार्षद पति गिरफ्तार:पैसे लेकर नाबालिग की उम्र बढ़ाने की कोशिश, आधार कार्ड से की छेड़छाड़
4