कैथल जिले में घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा है। इस समय घग्गर में 23.4 फीट पानी चल रहा है। कुछ जगहों पर खेतों में भी पानी ओवरफ्लो हाेने लगा है। जहां खेतों में पानी भर रहा है, वहां पर किसानों की मांगों पर सिंचाई विभाग द्वारा मिट्टी से भरे कट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। घग्गर से लगते गांवों में जेसीबी, पोकलेन व अन्य मशीनें 24 घंटे के लिए तैनात कर दी गई हैं, ताकि गांवों में जलभराव से पहले स्थिति का नियंत्रित किया जा सके। आसमान में छाए बादल वहीं शनिवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिले के करीब 40 प्रतिशत हिस्सों में हल्की बरसात की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा ने बताया कि पहले की अपेक्षा बरसात अब कम रहेगा। जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है। सड़कों पर बहने लगा पानी घग्गर का जल स्तर बढ़ने से रत्ताखेड़ा कड़ाम से मोहनपुर जाने वाली सड़क व अन्य दो तीन सड़कों का लेवल नीचा होने के कारण ऊपर से पानी बह रहा है। फिलहाल आबादी में कहीं भी पानी नहीं पहुंचा है। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों से संपर्क बनाए हुए हैं। रात को गांव में ठीकरी पहरा लगाकर चारों तरफ की निगरानी की जा रही हैं। इलाज के लिए दो वैन चलाई बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए जरूरी दवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। दो मोबाइल वैन इन क्षेत्रों में निरंतर चलाई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ओपीडी के माध्यम से ग्रामीणों का चेकअप किया जा रहा है और जरूरी दवाइयां वितरित की जा रही हैं। पुलिस विभाग द्वारा मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जन स्वास्थ्य विभाग से पेयजल आपूर्ति व बिजली निगम द्वारा बिजली आपूर्ति करवाई जा रही है। आज भी स्कूलों में छुट्टियां डीसी प्रीति ने बताया कि घग्गर के जल स्तर के दृष्टिगत छह सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। अपने मवेशियों और अन्य जानवरों को घर के अंदर ही रखें। भारी बारिश की इस अवधि के दौरान अनावश्यक आवाजाही से बचें। उन्होंने आमजन को निर्देशित किया है कि वे जलभराव/बाढ़ वाले क्षेत्रों के खेतों की ओर न जाएं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
कैथल में घग्गर का जलस्तर 23.4 फीट, खेतों में पानी:गांवों में 24 घंटे के लिए मशीनें लगाई, शिक्षण संस्थानों में छुटि्टयां
5