कैथल जिले में ढांड थाना के तहत आने वाले एक गांव में चार साल की बच्ची से बेड टच का मामला सामने आया है। बच्ची अपने पड़ोसी के घर खेलते हुए चली और वहां रिश्ते में चाचा लगने वाले एक 17 वर्षीय किशोर के पास बैठ गई। आरोप है कि जब परिवार के सभी सदस्य बाहर चले गए तो आरोपी ने बच्ची के कपड़ों में हाथ डालकर उसके प्राइवेट पार्ट को छूआ। रोते हुए बच्ची ने मां को बताया रोती हुई बच्ची घर पहुंची और अपनी मां को इस बारे में बताया। बच्ची की मां ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। खेलते हुए पड़ोसी के घर गई बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी बेटी खेलते हुए उनके पड़ोसी के घर चली गई। इस दौरान पड़ोसी के घर में एक 17 वर्षीय किशोर टीवी देख रहा था। बच्ची भी उसके पास जाकर बैठ गई और खेलते हुए टीवी देखने लगी। जब परिवार के सदस्य अपने-अपने काम से कमरे से बाहर चले गए तो आरोपी किशोर ने उसकी बेटी के प्राइवेट पार्ट को छूआ। किसी को बताने पर उसे धमकाया गया। बच्ची वहां से घर आई और मां को इस बारे में बताया। ढांड थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में चार साल की बच्ची से बेड टच:प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाया, चाचा लगने वाले किशोर पर FIR
7