कैथल के गांव सेगा में एक मिट्टी के डंपर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। वह सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैथल की ओर जा रहा था। जैसे ही गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे एक डंपर ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खेती करता था युवक इस संबंध में पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ तितरम थाना में केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान गांव सेगा निवासी जसविंदर के रूप में हुई है। जसविंद्र के भाई तनवीर की शिकायत अनुसार उसका भाई 37 वर्षीय जसविंदर गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता था। जसविंदर का एक बेटा शनिवार को सुबह वह अपने किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैथल की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि तनवीर शादीशुदा है। पत्नी के अलावा उसका एक बेटा भी है। वह खेती करके अपना गुजर बसर कर रहा था। तितरम थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। वही डंपर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में डंपर की टक्कर से युवक की मौत:मोटरसाइकिल पर जाते समय हादसा, सुबह घर से निकला था
15