कैथल में नामचर्चा के दौरान निकला कोबरा:कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल थे श्रद्धालु, सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा

by Carbonmedia
()

कैथल में रविवार को एक कार्यक्रम में कोबरा सांप निकलने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। लाठी की मदद से सांप को सुरक्षित पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार कैथल-करनाल रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र पूंडरी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव और शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नामचर्चा की शुरुआत ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के नारे और विनती भजन से हुई। श्रद्धालुओं ने भजन-बंदगी का श्रवण किया और वचनों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान अचानक एक कोबरा सांप के दिखाई देने से श्रद्धालुओं में थोड़ी घबराहट फैल गई। डेरा श्रद्धालु ओमप्रकाश ने गुरु की शिक्षाओं का पालन करते हुए जीव हत्या न करने के सिद्धांत पर चलते हुए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment