उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, कोई आतंकवादी नहीं बता रहा है, जिस धर्म में जिसकी आस्था है उसमें उन्हे शामिल होना चाहिये.
आसपा नेता ने कहा कि, सरकार की पॉलिसी सबके लिए होनी चाहिये, सबका ध्यान रखना चाहिए. कांवड़ यात्रा में बहुत सारी दुकानों को बंद किया गया है. उन व्यापारियों का और उनके बच्चों का क्या होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिये, जिससे कांवड़ यात्रा भी संपन्न हो सके, साथ ही किसी को परेशानी भी न हो. कांवड़ियों की भेष में जिन लोगों ने हिंसा की है वो कैमरे में है, सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट की गई. सरकार इस पर जवाब देना चाहिये.
हर गांव की सड़कें खराब हैं- चंद्रशेखर आजाद
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, हमारी सड़कें खराब हैं, हर गांव की सड़कें खराब हैं. सांसद एक निधि में 20 गांव की सड़कें बना सकता है, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. वह सरकार को सड़कें बनाने के लिए क्यों निर्देशित नहीं करती है. यूपी में स्कूलों को बंद किया जा रहा है. प्रदेश में 27 हजार स्कूलों को बंद किया गया, वह बच्चे कहां जाएंगे? यह शिक्षा के अधिकार कानून के खिलाफ है.
AAP का इंडिया गठबंधन से अलग होने पर दी प्रतिक्रियाइंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के किनारा करने पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि, मैं उस गठबंधन का हिस्सा नही हूं, ये उनका मुद्दा है. मैं आजाद समाज पार्टी का हिस्सा हूं. आप ने इंडिया गठबंधन क्यों छोड़ा है मैं नहीं जानता हूं. ये दोनों आपस में स्टेट का चुनाव लड़े हैं. चंद्रशेखर आजाद ने यह भी कहा कि, कुछ ऐसे मुद्दे भी हैं जिनका पीएम खुद सामने आकर दें.
ये भी पढ़ें: सोनभद्र के जंगल में यूरेनियम का भंडार? परमाणु ऊर्जा विभाग की टीम ने शुरू की खुदाई
‘कोई आतंकवादी नहीं बता रहा है’, कांवड़ यात्रा को लेकर चंद्रशेखर आजाद का सरकार पर निशाना
2