Pregnant During Periods: “अरे, मुझे तो इस महीने पीरियड्स आ गए थे, मैं प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हूं?” यह सवाल बहुत सी महिलाओं के मन में तब उठता है जब वे पीरगनेंसी के लक्षण अनुभव करती हैं, लेकिन हाल ही में पीरियड्स आने का भी उन्हें यकीन होता है. कई बार महिलाएं यह सोचकर निश्चिंत हो जाती हैं कि जब पीरियड्स आए हैं, तो प्रेग्नेंसी संभव ही नहीं है. पर क्या वाकई ऐसा है? क्या पीरियड्स आने के बावजूद कोई महिला गर्भवती हो सकती है?
क्या पीरियड्स के दौरान प्रेग्नेंसी संभव है?
जब महिला को मासिक धर्म होता है, तो इसका मतलब होता है कि गर्भधारण नहीं हुआ है और गर्भाशय की परत बाहर निकल रही है. लेकिन कुछ मामलों में, पीरियड्स जैसे खून आना और गर्भावस्था साथ-साथ हो सकते हैं, जो महिलाओं को भ्रम में डाल सकता है.
ये भी पढ़े- क्या IVF से मनचाहा बच्चा पैदा कर सकते हैं आप? ये रहा सही जवाब
किन कारणों से पीरियड्स जैसी ब्लीडिंग के बावजूद हो सकती है प्रेग्नेंसी?
इम्प्लांटेशन ब्लीडिंग
जब निषेचित अंडाणु गर्भाशय में चिपकता है, तो हल्की ब्लीडिंग हो सकती है. इसे कई महिलाएं पीरियड्स समझ लेती हैं, जबकि यह गर्भावस्था का पहला संकेत होता है.
हार्मोनल असंतुलन
कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलाव के कारण प्रेगनेंसी के दौरान भी स्पॉटिंग या हल्की ब्लीडिंग हो सकती है. यह भ्रम पैदा कर सकती है कि पीरियड्स आए हैं.
ओव्यूलेशन जल्दी या देर से होना
यदि महिला का ओव्यूलेशन चक्र अनियमित है, तो सम्भावना रहती है कि वो अपने प्रजननशील दिनों में सेक्स करें और प्रेगनेंसी हो जाए और फिर भी हल्का ब्लड आ सकता है.
यदि पीरियड्स के बावजूद प्रेग्नेंसी का शक हो?
अगर पीरियड्स के बाद भी थकान, मतली, ब्रेस्ट में बदलाव या मूड स्विंग्स जैसे लक्षण महसूस हों, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए.
किसी भी असामान्य ब्लीडिंग के मामले में गाइनोकॉलॉजिस्ट से संपर्क करना जरूरी है.
सिर्फ ब्लीडिंग के आधार पर यह तय नहीं किया जा सकता कि आप गर्भवती नहीं हैं.
पीरियड्स और प्रेगनेंसी के बीच का रिश्ता जितना सीधा लगता है, उतना है नहीं. हां, आमतौर पर पीरियड्स का मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन कुछ खास स्थितियों में यह नियम टूट सकता है. इसलिए यदि आपको संदेह हो, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करना या डॉक्टर से सलाह लेना ही समझदारी है. अपने शरीर की आवाज सुनिए, क्योंकि जवाब अक्सर वही देता है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.