टीवी की दुनिया के सबसे यादगार शो में से एक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर नए अंदाज में टीवी की दुनिया में लौट रहा है. एकता कपूर ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 की जबसे अनाउंसमेंट की है, तब से फैंस उस सीरियल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही शो का प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आ रही थीं, जिसे देखकर फैंस काफी भावुक हो गए थे. वहीं अब मेकर्स ने एक प्रोमो और रिलीज किया है, जिसमें सीजन 2 की स्टारकास्ट की एक झलक सामने देखने को मिली है.
View this post on Instagram
A post shared by StarPlus (@starplus)
बीटीएस वीडियो आया सामने
प्रोमो के साथ ही एक बीटीएस यानी बिहाइंड द सीन्स वाला एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान एक बार फिर से साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ने कैमरे के सामने कहा- ऐसा लग रहा है कि जैसे शो कभी खत्म हुआ ही नहीं था, बस हम वहीं से शुरु कर रहे हैं जहां से छोड़कर गए थे. बता दें कि हितेन और गौरी ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों की लाइफ में पति और पत्नी हैं. दोनों इस सीरियल में पहले भी पति और पत्नी का किरदार निभा चुके हैं और अब भी निभाते नजर आएंगे.
वहीं प्रोमो में शक्ति आनंद, केतकी दवे, कामलिका गुहा जैसे कई पुराने कलाकार की झलक भी दिखाई दे रही है. शक्ति आनंद प्रोमों में कहते नजर आते हैं, कि मैं तैयार हूं, पर उनके आसपास कोई दिखाई नहीं दे रहा होता, जिससे शो की नई कहानी को लेकर फैंस में काफी एक्साइट्मेंट बढ़ गई है.
कब से और कहां देखें ये शो
क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सीजन 2 की शुरुआत 29 जुलाई 2025 से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से होगी. साथ ही कुछ लोग इसे ओटीटी प्लेटफऑर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं.
इस शो के दोबारा आने की खबरे से फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. प्रोमो और बीटीएस वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शक इस बार भी इसके आने का पूरी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं.