Bihar News: राजधानी पटना में आयोजित ‘सनातन महाकुंभ’ में रविवार (06 जुलाई, 2025) को जगद्गुरु रामभद्राचार्य शामिल होने के लिए पहुंचे. पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि हमें किसी से चिढ़ नहीं है. उन्होंने कहा कि क्यों मुसलमान से चिढ़ होगी?
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि जिसको यहां रहना है अगर रघुवर का होकर रहेगा तब तो ठीक है, बाबर का होकर और अकबर का होकर कोई यहां रहता है तो केवल बिहार ही नहीं पूरे भारत में उसको स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, “आज एक महासंकल्प लेना है गांधी मैदान में, धीरेंद्र जी को रोका गया, मुझे भी रोका गया, आज मैं आ गया हूं एक दिन के लिए, अगले निर्वाचन के पश्चात मैं इसी गांधी मैदान में 9 दिन की कथा कहने के लिए आऊंगा.”
‘मेरी भविष्यवाणी है वो स्वयं ही बंट जाएगा’
उन्होंने कहा, “मित्रों बिहार कोई सामान्य नहीं है. बिहार में ही जन्मे राजेंद्र बाबू भारत के प्रथम राष्ट्रपति बने.” जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने यह भी कहा, “भारत में वही राज करेगा जो वंदे मातरम कहेगा. अब ये नहीं चलेगा कितना बांटोगे… मेरी भविष्यवाणी है वो स्वयं ही बंट जाएगा. सनातन धर्म को जो काटना चाहेगा वह स्वयं कट जाएगा. सनातन धर्म को जो छांटना चाहेगा वो स्वयं छंट जाएगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
दूसरी ओर बिहार में इसी साल (2025) विधानसभा का चुनाव होना है तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसको लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “बिहार हिंदुओं को सत्ता नहीं सौंपेगा, सत्ता उसी को मिलेगी जो हिंदुत्व के लिए संघर्ष करेगा. अगला चुनाव निर्णायक होगा.” अपने इस दौरे पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गांधी मैदान से आरजेडी के पूर्व शिक्षा मंत्री और लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. कई और बातें कहीं.
यह भी पढ़ें- ‘आज घोषणा करता हूं…’, बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, क्यों कहा डरने वाले नहीं?
‘क्यों मुसलमान से…’, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने क्यों लिया अकबर-बाबर का नाम? कर दी ये भविष्यवाणी
3