क्रिकेट में कितनी तरह से एक बल्लेबाज हो सकता है आउट? 99% लोगों को नहीं पता होगा जवाब

by Carbonmedia
()

How Many Ways To Get Out In Cricket: क्रिकेट खेलने वाले लोग इस खेल के नियमों को अच्छी तरह समझते हैं, लेकिन पहली बार क्रिकेट देखने वाले लोगों के लिए इसे समझ पाना बेहद जटिल कार्य हो सकता है. सिर्फ बल्लेबाजी पर नजर डालें तो वह कई तरीकों से रन बना सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बैट्समैन कितने तरीकों से आउट हो सकता है? आप रोजाना क्रिकेट खेलते होंगे तो भी आप ऐसे कई तरीकों से अनजान होंगे, जिनसे एक बल्लेबाज आउट हो सकता है.
एक बल्लेबाज कितने तरीकों से आउट हो सकता है?
सामान्यतः कोई बल्लेबाज बोल्ड, कैच आउट, LBW, रन आउट और स्टंप आउट हो सकता है. इसके अलावा भी बहुत सारे नियम हैं, जिनके तहत किसी बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है. बोल्ड, कैच, LBW, रन आउट और स्टंप आउट के अलावा भी कोई बल्लेबाज पांच अन्य तरीकों से आउट करार दिया जा सकता है.
हिट विकेट- जब किसी बल्लेबाज का बैट या उसका शरीर स्टंप्स को हिट कर देता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है. वहीं जब कोई बैट्समैन रन भागने से पहले स्टंप्स को हिट करता है तो भी उसे हिट विकेट करार दिया जाता है.
गेंद को 2 बार हिट करना- अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलने के बाद दोबारा गेंद को हिट करता है तो भी उसे आउट करार दिया जाएगा. हालांकि जब गेंद एक बार खिलाड़ी से टच होने के बाद स्टंप्स की ओर जा रही हो, तो वह अपना विकेट बचाने के लिए शरीर से गेंद को दूर धकेल सकता है.
गेंद को हाथ से पकड़ने पर- खेल के समय यदि बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को हाथ से पकड़ लेता है तो उसे आउट दिया जाएगा. हालांकि किसी चोट से बचने या किसी भी तरह से अपने बचाव में वह गेंद को हाथ से टच कर सकता है.
टाइम आउट- कोई टीम विकेट गंवाती है, उसके बाद यदि दूसरा बल्लेबाज क्रीज तक आने में 3 मिनट से ज्यादा समय लेता है तो उसे भी आउट करार दिया जाएगा.
फील्डिंग टीम के लिए बदधा उत्पन्न करना- यदि बल्लेबाज आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर कुछ बोलकर या कोई हरकत करके फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों का ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, तो भी नियमों के मुताबिक उसे आउट दिया जा सकता है.
नॉन-स्ट्राइक रन आउट- नॉन-स्ट्राइक रन आउट भी एक तरीका है जिससे नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े प्लेयर को आउट दिया जा सकता है.
बल्लेबाज के आउट होने के तरीके- कैच, LBW, बोल्ड, रन आउट, स्टंप आउट, हिट विकेट, गेंद को 2 बार हिट करना, गेंद को हाथ से पकड़ना, टाइम आउट, फील्डिंग टीम के लिए बाधा उत्पन्न, नॉन-स्ट्राइक रन आउट
यह भी पढ़ें:
ईशा गुप्ता नहीं, इस ब्रिटिश सिंगर को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर खुद तोड़ी चुप्पी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment