खा-पीकर आने की बात कहकर निकले थे चारों:सिरसा में राज कनाल में गाड़ी देख लगा सुराग, बाहर निकल नहीं पाए, तोड़ा दम

by Carbonmedia
()

सिरसा में राजस्थान जाने वाली राज कैनाल से शुक्रवार को 4 लोगों की डेडबॉडी मिलने के मामले में पोस्टमार्टम के बाद शक की गुंजाइश लगभग खत्म हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला है कि इन चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। चारों को गाड़ी से बाहर निकलले का मौका ही नहीं मिला, क्योंकि गाड़ी लॉक थी। हालांकि, पहले सभी हत्या की आशंका भी जता रहे थे, पर वह अभी सामने नहीं आया है। बाकी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार, चारों ही घर से जाते समय बाहर कुछ खा-पीकर जल्द आने की बात कहकर निकले थे। यह सभी चारों बोलेरो गाड़ी लेकर राज कनाल की नहरी पटरी के रास्ते होते हुए राजस्थान की ओर जा रहे थे। तभी डबवाली के कालातीतर-कालुआना पुल के बीच रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पटरी से टकराकर राज कनाल में जा गिरी। नहर में गाड़ी गिरते ही सीधा नीचे जमीन तल से टकराई और ड्राइवर व कंडक्टर सीट पर बैठे विनोद और रविंद्र उछलकर आगे के शीशे से टकरा गए। दोनों का सिर शीशे पर इतना भयानक लगा कि शीशा तक टूट गया। पीछे की सीट पर बैठे बलबीर और रायसिंह भी उछलकर आगे आ गिरे। गाड़ी लॉक थी, जिससे किसी को बाहर आने का मौका तक नहीं मिला। नहर में पानी ज्यादा था और गहराई भी अधिक थी, जिस कारण गाड़ी में पानी में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। जब गोताखार और पुलिस ने हाइड्रा मशीन से बोलेरो गाड़ी को बाहर निकाला तो इसी स्थिति में चारों की डेडबॉडी पाई गई। यह बड़ा कारण, जो कई बार हादसे का बना चुका सबब दरअसल, यह राज कनाल सिरसा के डबवाली से होते हुए राजस्थान में जाती है। इस राजकनाल की गहराई भी ज्यादा है और करीब 30 से 35 फुट पानी चलता है। इस नहर के दोनों तरफ पटरी के दोनों ओर कोई दीवार नहीं बनी है तो न ही कोई पटरी को ऊंचा किया हुआ। जमीनी लेवल के बराबर ही है। इस कारण कई बार हादसे की आशंका रहती है। रास्ते से गुजरने वाले वाहन हादसे के बाद सीधा नहर में गिरते हैं। पटरी से टकराने के बाद नहर में गिरी गाड़ी डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए। नहर की पटरी से टकराने के बाद गाड़ी अंदर जा गिरी, जहां पर पानी में चारों की मौत हो गई। बाकी विसरा जांच के लिए भिजवाया जाएगा। यह जानें पूरा मामला पुलिस के अनुसार, राजस्थान के गणेशगढ़ से बलबीर डबवाली के कालुआना गांव में आया हुआ था। बलबीर मृतक विनोद का रिश्तेदार है और कालुवाना में किसी की डेथ पर आया हुआ था। यहीं से चारों रविंद्र की बोलेरो गाड़ी लेकर निकले थे। चारों के मोबाइल बंद आने के बाद पुलिस ने उनकी कॉल डिटेल और गाड़ी की लोकेशन से तलाश शुरू की। इसमें पहले मम्मड़ गांव, फिर मम्मड़ से नथौर और कालुआना पहुंचने का पता चला। कालुआना के शराब ठेके पर शराब लेने की बात भी सामने आई। इसी के बाद राजस्थान के गणेशगढ़ की ओर जाने की बात पता चलने पर पुलिस ने उस रोड के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। गाड़ी की आखिरी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली। पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर कैनाल में सर्च अभियान चलाया गया तो उनकी बोलेरो गाड़ी तलहटी में डूबी हुई मिल गई। चारों के शव अंदर बंद थे। गोताखोरों ने किसी तरह गाड़ी को हिलाया तो ड्राइवर सीट से एक डेडबॉडी ऊपर निकल आई। 5-6 घंटों के बाद गाड़ी से तीन डेडबॉडी और मिल गई। चारों मृतकों में रविंद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) निवासी कालुआना गांव, डबवाली, हरियाणा और बलबीर (55) राजस्थान के गणेशगढ़ का रहने वाला था। चारों शादी के रिश्ते कराते थे। इनमें से एक विनोद की पत्नी गर्भवती है और वह फाइनेंस का काम करता था। बाकी तीनों खेतीबाड़ी करते थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment