जालंधर | बरसात का सीजन है| नेशनल हाईवे का सफर करते हुए अलर्ट रहें। लम्मा पिंड चौक से अमन नगर और छोटा सईपुर से मकसूदां के हाईवे पर गड्ढे, खुला बरसाती नाला, बंद लाइटें परेशानी बनी हैं। पिछले दिनों की बारिश से फोकल पॉइंट, चौगिट्टी और संजय गांधी नगर फ्लाईओवर के किनारे बैठ गए हैं। सड़क पर गड्ढे पड़े हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने बोर्ड लगाकर वाहन चालकों को धीमे चलने का अलर्ट किया है। कई जगह सीमेंट डालकर रिपेयर की गई है लेकिन फिर भी सड़क बैठने की चिंता बरकरार है। ऐसे में बैरिकेडिंग पिछले 5 दिन से जारी है। सबसे जटिल हालात सर्विस रोड के हैं। तस्वीरों में देखीए… हाईवे के हालात। संजय गांधी नगर के सामने हाईवे की सर्विस लेन कीचड़ से भरी है। लोग बामुश्किल गुजर रहे हैं। हाईवे पर पीएपी से लेकर विधीपुर तक फोकल पॉइंट, चौगिट्टी, संजय गांधी नगर के सामने पुलों के किनारे बैठ गए थे। इसके बाद ट्रैफिक की स्पीड कम रखने के बोर्ड लगाए गए हैं। पठानकोट बाईपास चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ हाईवे पर पानी जमा है। अमन नगर से सर्विस लेन पानी से भरी है।
गड्ढों भरा हाईवे:स्ट्रीट लाइटें भी बंद, कीचड़ से सफर खतरनाक
9