गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वसुंधरा इलाके के केएफसी रेस्टोरेंट में इन दिनों सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा जा रहा है. यह बदलाव हाल ही में सावन महीने के दौरान हिंदू रक्षा दल द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद आया है. सावन के मद्देनजर फिलहाल नॉनवेज परोसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
प्रदर्शनकारियों ने सावन को पवित्र मानते हुए मांसाहारी भोजन की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. इस दौरान ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जबरदस्ती शटर भी बंद कर दिया गया था.पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमाइस मामले ने जब तूल पकड़ी तो भीड़ ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं घटना के बाद इंदिरापुरम पुलिस ने संगठन के 8-10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया. प्रदर्शन के बाद केएफसी प्रबंधन ने फिलहाल अपने इस आउटलेट में मांसाहारी खाद्य पदार्थों की बिक्री बंद कर दी है.
मामले के तूल पकड़ने के बाद रेस्टोरेंट के बाहर ‘फिलहाल केवल वेज उपलब्ध’ है लिखे पोस्टर भी लगाए गए हैं. हालांकि प्रबंधन और स्टाफ ने इस विषय पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी. इस कदम से विवाद के थमने के संकेत प्राप्त लग रहे हैं.
ग्राहकों ने की शाकाहारी खाने की पुष्टिफिलहाल विवाद अब पूर तरह से शांत हो चुका है. वहीं रेस्टोरेंट में पहुंचे कुछ ग्राहकों ने पुष्टि की कि उन्हें अब केवल शाकाहारी फूड आइटम ही परोसे जा रहे हैं. कई लोगों ने इस कदम को धार्मिक भावनाओं का सम्मान बताते हुए समर्थन भी किया. केएफसी प्रबंधन की तरफ से विवाद को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
गौरतलब है कि वसुंधरा क्षेत्र में सावन के दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम और कांवड़ यात्रा से जुड़ी गतिविधियां होती हैं, ऐसे में क्षेत्रीय भावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. नॉनवेज परोसे जाने के खिलाफ कई संगठन सड़क पर आ गए थे और रेस्टोरेंट के बाहर जोरदार गुस्सा दिखाया था.
गाजियाबाद के इस KFC में मिलगा अब सिर्फ शाकाहारी खाना, सावन के महीने में बंद रहेगा नॉनवेज
1