गिल-सुदर्शन की एंट्री, केएल राहुल करेंगे रनों की बारिश, कल दूसरा टेस्ट मैच; ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

by Carbonmedia
()

India A Playing XI: शुभमन गिल और साई सुदर्शन से लेकर केएल राहुल जैसे बड़े सितारे कल इंग्लैंड की सरजमीं पर एक्शन में दिख सकते हैं. भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज वैसे तो 20 जून से शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले इंडिया-ए बनाम इंग्लैंड लायंस (India A vs England Lions 2nd Match) दूसरा फर्स्ट-क्लास मैच 6 जून से खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों का पहला मैच रद्द हो गया था, जिसमें इंडिया-ए के लिए करुण नायर (Karun Nair) ने 204 रनों की शानदार पारी खेली थी. अब जानिए दूसरे फर्स्ट-क्लास मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी दिख सकती है?


अभिमन्यू ईश्वरन टीम की कप्तानी कर रहे होंगे, जो पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. केएल राहुल पुष्टि कर चुके हैं कि वो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं. राहुल को इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में भी स्थान मिला है, जिन्हें ओपनिंग के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यशस्वी जायसवाल पहली पारी में फेल हुए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन बना डाले थे.


शुभमन गिल-साई सुदर्शन की एंट्री


आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने वाले साई सुदर्शन को भी इंडिया-ए टीम में जगह मिली थी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 759 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टेस्ट टीम के नवनिर्वाचित कप्तान शुभमन गिल भी दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गिल, आईपीएल 2025 में 650 रन बनाकर आ रहे हैं. नितीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में क्रमशः नाबाद 52 और 53 रनों की पारी खेली थी.


पहले मैच में डबल सेंचुरी बनाने वाले करुण नायर टीम से बाहर बैठ सकते हैं, जिन्हें पहले मैच में अपना खेल दिखाने के लिए काफी समय मिला था. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के मद्देनजर नायर की जगह केएल राहुल को देकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा गेम-टाइम देने का प्रयास किया जा सकता है.


दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए की संभावित प्लेइंग XI: अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, हर्ष दुबे/तनुष कोटियन, अंशुल कंबोज, मुकेश कुमार, आकाश दीप


यह भी पढ़ें:


शुभमन गिल के लिए आसान नहीं…, रिकी पोंटिंग ने बताई BCCI की गलती; याद दिलाया सिडनी टेस्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment