गुरुग्राम जिले के भौंडसी थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी द्वारा पुलिस को दी शिकायत मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दो साल पहले उस पर चलाई थी गोली जानकारी के अनुसार व्यवसायी रायसीना जोन में ईंट भट्टा और धर्म कांटा चलाता है। उसने बताया कि सलीम नाम के व्यक्ति ने दो साल पहले उस पर गोली चलवाई थी। 16 जून 2025 को सुबह करीब 4:45 बजे सलीम अपने साथियों के साथ धर्म कांटे पर पहुंचा। उन्होंने वहां मौजूद श्रमिकों को जगाकर शिकायतकर्ता के बेटे अमित के बारे में पूछा। श्रमिकों के मना करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और कांटा चलाने पर गोली मारने की धमकी दी। अंसल मोड़ सोहना से आरोपी काबू सोहना अपराध शाखा की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सलीम को 8 सितंबर को गुरुग्राम से पकड़ा गया। साजिद और सौरव को 9 सितंबर को अंसल मोड, सोहना से गिरफ्तार किया गया। साजिद और सौरव क्रमशः गांव हरियाहेड़ा, गुरुग्राम और गांव पीपाका, नूंह के रहने वाले हैं। वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद पूछताछ में पता चला कि सलीम एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ गुरुग्राम में चोरी, जान से मारने की धमकी, हत्या, हत्या का प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत नौ मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। सलीम को दो दिन की पुलिस हिरासत के बाद और अन्य आरोपियों को 10 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गुरुग्राम में तीन आरोपी गिरफ्तार:पुराने विवाद में धमकी और फिरौती का मामला, बाइक बरामद, एक पर पहले से 9 केस
11