हरियाणा के गुरुग्राम में नशे के आदी एक शख्स ने 20 रुपये ना देने पर अपनी 56 वर्षीय मां की कथित रूप से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव में हुई. उन्होंने बताया कि अपनी मां की हत्या करने के बाद जमशेद पूरी रात उसी घर में सोया. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, बीती रात जमशेद ने अपनी मां रजिया से 20 रुपये मांगे, लेकिन उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इससे गुस्सा होकर उसने अपनी मां पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि जमशेद नशे का आदी है और लंबे समय से गांजे और अफीम का सेवन कर रहा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस ने बताया कि रजिया के पति मुबारक की चार महीने पहले ही मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के यमुना नगर में दर्दनाक हादसा, नहर में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत
गुरुग्राम में नशे के आदी बेटे ने 20 रुपये के लिए मां को मार डाला, शव के पास ही सो गया
1